मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्ज जल्द होगा माफ- राहुल गांधी

राहुल  ने किसानों की कर्जमाफी के वादे का उल्लेख अपनी चुनावी सभाओं में किया था.कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल मामले को लेकर  मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप भी दोहरायाकांग्रेस अध्यक्ष राहुल...

राहुल  ने किसानों की कर्जमाफी के वादे का उल्लेख अपनी चुनावी सभाओं में किया था.


कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल मामले को लेकर  मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप भी दोहराया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि मध्य प्रदेशछत्तीसगढ़ और राजस्थान में किसानों का कर्ज जल्द माफ कर दिया जाएगा. दरअसलकांग्रेस ने इन तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर किसानों की कर्जमाफी का फैसला कर दिया जाएगा. तीनों राज्यों में कांग्रेस को जीत मिली है. राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मध्य प्रदेशछत्तीसगढ़ और राजस्थान के किसानों आपसे मैं यह कहना चाहता हूं कि बहुत जल्द आपका कर्ज माफ होने जा रहा है.’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने किसानों की कर्जमाफी के वादे का उल्लेख अपनी चुनावी सभाओं में किया था. कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल मामले को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप भी दोहराया और कहा कि एक उद्योगपति को30 हजार करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि हमारा मूल प्रश्न है कि कैसे हर विमान का दाम 526 करोड़ रुपये से बढ़कर 1600 करोड़ हो गया?

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि इस मामले पर शीर्ष अदालत में कैग रिपोर्ट का उल्लेख किया गया है,जबकि ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है. उन्होंने इस मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग करते हुए कहा कि अगर यह जांच हो गई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अनिल अंबानी का नाम ही सामने आएगा.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट