MH 04 GR 2513 टेलर से चोर गैंग ने मचाया हड़कंप l कई पुलिस अधिकारी भी शक के घेरे में l STV NEWS l

नवी मुंबई तुर्भे में स्टील लोखंड सलिया चोर गैंग ने मचाया हड़कंप l कई पुलिस अधिकारी भी शक के घेरे में l  मुंबई से सटे तुर्भे पुलिस थाने क्षेत्र में स्टील औऱ लोखंड सलिया चोर गेंग ने हड़कंप मचा...

नवी मुंबई तुर्भे में स्टील लोखंड सलिया चोर गैंग ने मचाया हड़कंप l कई पुलिस अधिकारी भी शक के घेरे में l  मुंबई से सटे तुर्भे पुलिस थाने क्षेत्र में स्टील औऱ लोखंड सलिया चोर गेंग ने हड़कंप मचा रखा है इस गैंग में शामिल असलम शेख हाफिज  मस्तान सौरभ सिंग अब्दुल हकीम इनके दिशानिर्देश में लाखों की चोरी रोजाना होती है यह चोर बड़ी गाड़ी टेलर का इस्तेमाल चोरी के लिए करते हैं हाल ही में एवरेस्ट कॉल सेंटर एम के ट्रांसपोर्ट कंपाउंड पार्किंग तुर्भे नवी मुंबई में  MH 04 GR 2513 बड़ी गाड़ी टेलर को रंगे हाथों चोरी करते हुए पकड़ा गया था लेकिन इस चोर गेंग की पकड़ इतनी अच्छी है कि इन पर कोई भी कार्रवाई नहीं होती सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि इस गोरखधंधे में कई पुलिस अधिकारी भी सन लिप्त हैं बता दें कि पत्रकारों ने कई बार स्टील और लोखंड सलिया चोर गेंग के खिलाफ आवाज उठाई है और लिखित में पुलिस को जानकारी भी दी गई है लेकिन इस चोर गैंग के हौसले इतने बुलंद हैं कि  पत्रकारों पर भी हमला कर देते हैं 

नियाज अहमद खान l नवी मुंबई संवाददाता l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट