Mumbai Local ट्रैन  : 27 घंटे तक बंद रहेगी सेंट्रल लाइन की मुंबई लोकल, एक्सप्रेस ट्रेनों पर भी होगा असर, जानें वजह

Mumbai Local ट्रैन : मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन का सेंट्रल लाइन रूट बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे ने इसको देखते हुए तैयारी कर ली है.Mumbai Local रेल : सेंट्रल...

Mumbai Local ट्रैन : मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन का सेंट्रल लाइन रूट बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे ने इसको देखते हुए तैयारी कर ली है.



Mumbai Local रेल : सेंट्रल रेलवे लाइन पर मेगा ब्लॉक होने से 27 घंटे लोकल ट्रेन सहित दूसरे राज्यों से आने वाली कई एक्सप्रेस गाड़ियों पर भी असर होगा. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और भायखला स्टेशन के बीच बने कर्नाक ब्रिज को ध्वस्त करने के लिए रेलवे मुंबई मंडल, मध्य रेल शनिवार (19 नवंबर) और रविवार (20 नवंबर) को 27 घंटे का मेगा ब्लॉक करने जा रहा है.



रेलवे का यह मेगा ब्लॉक मेन लाइन पर 17 घंटे, हार्बर लाइन पर 21 घंटे और मेल एक्सप्रेस कोचिंग डिपो की यार्ड लाइन पर 27 घंटे का होगा, मेनलाइन पर 17 घंटे का यह ब्लॉक सीएसएमटी और भायखला के बीच संचालित होगा.  17 घंटे का ब्लॉक शनिवार (19 नवंबर) को रात 11 बजे शुरू होगा और रविवार 20 नवंबर को शाम 4 बजे खत्म होगा.  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट