शादी या रिश्ता न हो तो भी , लड़का-लड़की का होटल के एक कमरे में रहना अपराध नहीं,
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि 18 साल से अधिक उम्र के युवा व्यस्क माने जाते हैं और अपने बारे में फैसला लेने में सक्षम होते हैं. होटल के एक कमरे में साथ रहना उनका निजी फैसला हो सकता है. देश के अलग-अलग...
- by Niyaz Ahmad
- Nov 24, 2022
- 214 views
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि 18 साल से अधिक उम्र के युवा व्यस्क माने जाते हैं और अपने बारे में फैसला लेने में सक्षम होते हैं. होटल के एक कमरे में साथ रहना उनका निजी फैसला हो सकता है.
देश के अलग-अलग शहरों से अक्सर होटल में गैर शादीशुदा कपल्स के पकड़े जाने की खबरें सामने आती हैं. लेकिन क्या होटल के एक कमरे में लड़का-लड़की तब भी रह सकते हैं, जब वे पति-पत्नी न हों या कोई रिश्ता न हो तो भी? जानकारों का कहना है कि यह कोई अपराध नहीं और कानून में इसके खिलाफ कोई प्रावधान नहीं है. तो फिर उन खबरों का क्या? क्या पुलिस जबरदस्ती ऐसे कपल्स को पकड़ लेती है? जवाब है- नहीं.
दरअसल, पुलिस जिन्हें पकड़ती है, उन्हें दूसरे कारणों से पकड़ती है. जैसे- देह व्यापार के संदेह में, ड्रग्स कनेक्शन में या फिर किसी अन्य गैर कानूनी गतिविधि से जुड़े होने के कारण. कोई कपल्स अगर कहीं घूमने जाए या फिर सामान्य रूप से होटल में कमरा ले तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती. लिव इन रिलेशनशिप में रहनेवाले कपल्स भी आराम से होटल में एक कमरा लेकर साथ रह सकते हैं.
कोई कानूनी पाबंदी नहीं
एक होटल ग्रुप के संचालक के अनुसार, ऐसा कोई नियम नहीं है जो कपल्स को होटल में कमरा लेने से रोकता हो. पुलिस से जुड़े एक अधिकारी का भी ये कहना है कि जिन कपल्स की शादी नहीं हुई, उन्हें लिव-इन में रहने का अधिकार है. यानी वे होटल में कमरा लेकर रह सकते हैं. उन पर किसी भी तरह की कानूनी पाबंदी लागू नहीं होगी. लेकिन देश के कई सारे होटल्स हैं, जो गैर शादीशुदा कपल्स को अपने होटल में कमरा नहीं देते.
रिपोर्टर