भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आईपीएस कैसर खालिद ने वाहवाही से लूटी मीरास की महफिल

पासबान-ए-अदब मीरास 2022 का सफल आयोजन हुआ संपन्न यशवंतराव चौहान प्रतिष्ठान मे दो दिवसीय इस भव्य कार्यक्रम की शुरुआत 26 नवंबर को सुबह 11:00 बजे से ओपन माइक से की गई,जिसमें महाराष्ट्र के कई जिलों से...

पासबान-ए-अदब मीरास 2022 का सफल आयोजन हुआ संपन्न 


यशवंतराव चौहान प्रतिष्ठान मे 

दो दिवसीय इस भव्य कार्यक्रम की शुरुआत 26 नवंबर को सुबह 11:00 बजे से ओपन माइक से की गई,

जिसमें महाराष्ट्र के कई जिलों से आए कॉलेज के बच्चों ने भाग लिया और अपनी शायरी पर श्रोताओं से खूब वाह वाही लूटी इस इनामी प्रतियोगिता में कई बच्चे इनाम के हकदार बने

सामाजिक शैक्षणिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाली पासबान-ए-अदब फाउंडेशन के भव्य कार्यक्रम में मुंबई करों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी

आईपीएस कैसर खालिद ने अपनी शायरी,

ख्वाहिश थी उसको पाने की छूकर गुजर गई दसतक तो दिल पे दि है पर दिल में बसी नहीं,

और किस-किस को लेकर आ गए उसकी जगह पे आप इन सुरतों में कोई भी उसकी सी तो नहीं,  वाहवाही से लूटी मीरास की महफिल,




पासबान-ए-अदब मीरास 2022 के दो दिवसीय आयोजन में अलग-अलग समय पर रचनाकारों,गीतकारों,संगीतकारों ,शायरों, गजलकरों, मेरा सफर, को देखने के लिए और सुनने के लिए दर्शक पूरा दिन कुर्सी से चिपके रहे, 


27 नवंबर को खचाखच भरे मुंबई के यशवंतराव चौहान प्रतिष्ठान मे सुबह 10:00 बजे से ही देखने वाले और सुनने वाले दर्शकों का तांता लगा रहा, 


पासबान-ए-अदब द्वारा आयोजित मुशायरे में देश के चुनिंदा शायरों ने अपनी हर शायरी पर श्रोताओं से खूब वाहवाही लूटी

इस मुशायरे के चुनिंदा शायरों में, जावेद अख्तर, इरशाद कामिल, आईपीएस कैसर खालिद, आलम खुर्शीद, फरहत एहसास, खुशबीर सिंह शाद, कुंवर रणजीत चौहान, खान शमीम, मदन मोहन दानिश, डॉ प्रज्ञा शर्मा, रजनीश, शाहिद लतीफ, अन्य कई चुनिंदा शायर शामिल हुए,

श्रोताओं ने शायरी के आनंद के साथ साथ शहरों की हौसला अफजाई भी की, 


मुंबई,स्थित , यशवंतराव चौहान प्रतिष्ठान मे आयोजित इस कार्यक्रम में, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्वालिटी बेकरी मुंबई,

बैंक ऑफ बरोडा, एचपीसीएल, आदि कंपनियों ने भर पुर सहयोग किया।,

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट