आखिर कैसे डीजल पेट्रोल चोर गैंग ने, महाराष्ट्र के रायगढ़,पनवेल , जयन पेटी, मे करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर दिया है,

शासन-प्रशासन कानूनी आला अधिकारियों  की आंखों में धूल झोंक कर  महाराष्ट्र के रायगढ़ सहित नवी मुंबई  और कई जिलों में सिस्टम को धोखा देते हुए टैंकरों से डीजल पेट्रोल तो निकालते हि हैं साथ...

शासन-प्रशासन कानूनी आला अधिकारियों  की आंखों में धूल झोंक कर  महाराष्ट्र के रायगढ़ सहित नवी मुंबई  और कई जिलों में सिस्टम को धोखा देते हुए टैंकरों से डीजल पेट्रोल तो निकालते हि हैं साथ हि बड़े कंटेनर से कीमती सामान भी निकालते हैं  चोर गैंग रोजाना करोड़ों की चोरी को अंजाम दे रहे हैं सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि

इस चोर गेंग के  नाम इस प्रकार हैं

योगेश राव , राजा, उमा शंकर पाल, सचिन, तुरी अन्ना, बंटू सिंह, अशोक पाल, निलेश, और कई नामी बदमाश इनमें शामिल है  साथ ही स्थानीय पुलिस भी इन से मिली होती है और करोड़ों रुपय के धंधे में स्थानीय पुलिस का भी हिस्सा होता है

चोरी के गोरखधंधे पर नजर रखने के लिए  बकायदा एक टीम भी बनाई गई है जो एमएच 05 सी एम 0306 कार में बैठ कर इस पूरे गोरखधंधे पर नजर रखती है 


1) रूमानी वजन कांटा रायगढ़ ढाबे के बाजू में जम्बूल फाटा जुली पार्किंग  2)   इंडियन ढाबे के पीछे जयन पेटी मार्ग पनवेल शीटी   3)    जय भगवान होटल जयन पेटी मार्ग सरविश रोड   4 )  निलेश ढाबा ऑपोजिट रिलायंस पंप इस पते पर आज भी धड़ल्ले से खुलेआम यह चोर गेंग टैंकरों से पेट्रोल डीजल निकाल रहे हैं और बड़े कंटेनर से कीमती सामान भी निकाल रहे हैं इस काम मे टैंकर का ड्राइवर भी मिला होता है और इस काम के लिए वो भी मोटी रकम लेता है

यह गेंग शासन-प्रशासन कानूनी आला अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक कर रोजाना करोड़ों रुपय कमा

रहे हैं

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट