आईपीएस कैसर खालिद मुंबई रेलवे पुलिस कमिश्नर के 2 साल बेमिसाल,

आईपीएस कैसर खालिद मुंबई रेलवे पुलिस कमिश्नर के 2 साल बेमिसाल, ट्रांसफर विदाई पर पुलिस अधिकारियों की आंखें हुई नम  कई आला  पदाधिकारियों के हुए तबादले, आईपीएस कैसर खालिद मुंबई रेलवे...

आईपीएस कैसर खालिद मुंबई रेलवे पुलिस कमिश्नर के 2 साल बेमिसाल, 


ट्रांसफर विदाई पर पुलिस अधिकारियों की आंखें हुई नम  कई आला  पदाधिकारियों के हुए तबादले, 

आईपीएस कैसर खालिद मुंबई रेलवे पुलिस कमिश्नर का ट्रांसफर हो गया है पिछले 2 वर्षों से कैसर खालिद मुंबई रेलवे पुलिस कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे इन दो 2 वर्षों में मुंबई की लाइफ लाइन लोकल ट्रेन मे सफर करने वाले लाकों लोगों 
की सुरक्षा की जिम्मेदारी जवाबदारी संभाले हुए थे.
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी
आईपीएस कैसर खालिद मुंबई रेलवे पुलिस कमिश्नर के पद पर कार्यरत रहते हुए इन 2 वर्षों में रेलवे और रेलवे अधिकारियों के लिए कई अहम भूमिका निभाई जिसके चलते वर्षों वर्ष तक उनकी यादें ताजा रहेंगी.
बता दें कि आईपीएस कैसर खालिद के प्रयासों से महाराष्ट्र पुलिस को अंतरराष्ट्रीय स्तर का ग्राउंड मुंबई जैसे शहर में घाटकोपर में बनवाया गया जिसका भरपूर फायदा महाराष्ट्र पुलिस को मिल रहा है l 

साथ ही नए हॉस्पिटल का निर्माण भी 
घाटकोपर मे मुंबई रेलवे पुलिस के लिए किया गया. जिस अस्पताल में सारी सुविधाएं मौजूद कराई गई जिससे समय पर मुंबई पुलिस को उपचार मिल सके,  साथ ही सरकारी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए मुंबई घाटकोपर ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से लगकर रेलवे की जमीन पर भव्य पेट्रोल पंप का भी उद्घाटन 
आईपीएस कैसर खालिद मुंबई रेलवे पुलिस कमिश्नर के 
शुभ हाथों से किया गया जो रातो रात मुंबई के टॉप पेट्रोल पंप में जिसकी सुमारी होने लगी है.
दादर में मुंबई रेलवे पुलिस गेस्ट हाउस की जर्जर इमारतों का भी निर्माण कार्य का उद्घाटन भी आईपीएल कैसर खालिद शुभ हाथों से किया गया l 

ऐसे अनेकों अनेक काम इन 2 वर्षों में मुंबई रेलवे पुलिस कमिश्नर आईपीएस कैसर खालिद की मौजूदगी में किये गए
जो काम वर्षों वर्ष तक महाराष्ट्र की पुलिस को उनकी यादें दिलाते रहेंगे.



बता दें कि महाराष्ट्र स्टेट हुमन राइट्स कमिशन के स्पेशल इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस की पोस्ट संभाल रहे आईपीएस रविंद्र शिसवे को मुंबई रेलवे पुलिस कमिश्नर के पद पर नियुक्त किया गया है,
आईपीएस रविंद्र शिसवे मुंबई कोलाना ज़ॉन वन के डीसीपी भी रह चुके हैं साथ ही पुणे मे ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर अपनी भूमिकाएं बखूबी निभा चुके हैं,

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट