पुलिस अधिकारियों की गोद में बैठे सलिया लोखंड चोर गैंग के बंदूकधारी
पुलिस अधिकारियों की गोद में बैठे सलिया लोखंड चोर गैंग के बंदूकधारी ठाणे से सटे वाडा तालुका में, वाड़ा पुलिस स्टेशन की हद में लोखंड सलिया चोर गैंग का चोरी का काम धड़ल्ले से चल रहा है सूत्रों...
- by Niyaz Ahmad
- Mar 08, 2023
- 332 views
पुलिस अधिकारियों की गोद में बैठे सलिया लोखंड चोर गैंग के बंदूकधारी
ठाणे से सटे वाडा तालुका में, वाड़ा पुलिस स्टेशन की हद में लोखंड सलिया चोर गैंग का चोरी का काम धड़ल्ले से चल रहा है सूत्रों के मुताबिक इस दबंग चोर गैंग के तार मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में फैले हुए हैं बता दें कि थाने से सटे वाड़ा तालुका वाड़ा पुलिस स्टेशन की हद में नारे गांव आमंत्रण होटल के सामने आदेश पाटिल व्यक्ति की जमीन पर चोरों ने अपना अड्डा बना रखा है और धड़ल्ले से यहां पर लोखंड सलिया चोरी का काम चलता रहता है चोरी को अंजाम देने के लिए यह चोर गैंग पिस्तौल का भी इस्तेमाल करते हैं ताकि इनका दबदबा बना रहे और चोरी का काम चलता रहे
पत्रकारों की कई तकरार के बावजूद स्थानीय पुलिस इस चोरी के गोरखधंधे को बंद कराने में नाकाम साबित हुई है इस चोर गैंग के नाम इस प्रकार हैं बंदूकधारी पवन मिश्रा सद्दाम टाइगर असलम शेख हफीज मलिक अब्दुल हकीम उर्फ बक्कल व अन्य कई दबंगों की निगरानी में यह पूरा की पूरा गोरखधंधे का काम चलता रहता है बता दें कि इस चोरी के गोरखधंधे मे कई पुलिस अधिकारी भी सनलिप्त हैँ यही वजह है कि गोरखधंधे को बंद कराने में स्थानीय वाड़ा पुलिस पूरी तरह नाकाम रही है
रिपोर्टर