Mumbai Crime: मुंबई में पुलिस अधिकारी बनकर पान की दुकान में करता था छापेमारी, अब विदेशी सिगरेट के पैकेट के साथ आरोपी गिरफ्तार

Mumbai Crime: मुंबई में पुलिस अधिकारी बनकर पान की दुकान में करता था छापेमारी, अब विदेशी सिगरेट के पैकेट के साथ आरोपी गिरफ्तार Mumbai Crime: नकली पुलिस वाले ने ख़ाकी वर्दी तो पहनी थी, लेकिन उसके पहनावे के...

Mumbai Crime: मुंबई में पुलिस अधिकारी बनकर पान की दुकान में करता था छापेमारी, अब विदेशी सिगरेट के पैकेट के साथ आरोपी गिरफ्तार 

Mumbai Crime: नकली पुलिस वाले ने ख़ाकी वर्दी तो पहनी थी, लेकिन उसके पहनावे के तरीके, गले में रुमाल और पान खाकर बात करने के तरीके ने असली पुलिस के मन में शक पैदा कर दिया. 
Mumbai Police Arrested A Thug: मुंबई की साकीनाका पुलिस ने एक फर्जी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. ये पान की दुकानों पर विदेशी सिगरेट रखने और उस पर कार्रवाई के बहाने बड़े पैमाने पर जमाखोरी करता था. आरोपी का नाम कैलाश खामकर है. इसके पास से  पुलिस की आईडी और कई पैकेट विदेशी सिगरेट के पैकेट जब्त किए हैं. 
मुंबई पुलिस के डीसीपी माहेश्वर रेड्डी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को उस पर शक हुआ था. इस आधार पर पूछताछ की तो पता चला कि वो पुलिस अधिकारी नहीं है. 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट