कल्याण खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है

कल्याण खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैमुंबई से सटे ठाणे जिले के भिवंडी कोंगांव पुलिस की हद में चल रहे अवैध लोखंड सलिया चोर गैंग के खिलाफ कल्याण...

कल्याण खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है

मुंबई से सटे ठाणे जिले के भिवंडी कोंगांव पुलिस की हद में चल रहे अवैध लोखंड सलिया चोर गैंग के खिलाफ कल्याण खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने 15 जून को बड़ी कार्रवाई करते हुए 

बड़ी गाड़ी ट्रेलर  क्रमांक MH 04 LE 3008 के साथ अन्य तीन टेलर लाखों रुपए के लोखंड सलिया चोरी के माल के साथ  गिरफ्त मे ले लिया है 

विश्वासी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस चोर गैंग के मुख्य सरगना के नाम इस प्रकार हैं   नंबर 1 असलम शेख 2 अब्दुल हकीम  3 अल्ताफ  4 हाफ़िज़ मलिक  5 अशरफ फरहान 
चोरी के गोरखधंधे मे संलिप्त सूत्र संचालकों के साथ कोनगांव पुलिस और कल्याण खड़कपाड़ा पुलिस ने रियायत करते हुए असल आरोपियों के नाम को लीपा पोती कर गरीब मजदूरों के नाम को शामिल किया है 

सूत्रों का यह भी मानना है कि अधिकारियों की इस बड़ी कार्यवाही का मकसद सिर्फ और सिर्फ एक दिखावा है
असल बात तो पैसों के लेनदेन की थी जो पूरा होने पर चोरी के धंदे मे शामिल नामी बदमासों के नाम पर पूरी सफाई के साथ पर्दा डाल दिया गया है एक बार फिर से इस पूरे मामले में कानूनी यंत्रना लाचार नजर आ रही है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट