संपूर्ण समाधान दिवस मे एडीएम प्रोटोकॉल ने सुनी शिकायतें, मौके पर तीन का निस्तारण

फतेहाबाद 20जनवरी। शनिवार को तहसील मुख्यालय फतेहाबाद मे आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम प्रोटोकाल ने जनता की समस्याएं सुनी।जिसमें 35 शिकायतें प्राप्त हुई।जिनमें से मौके पर 2 शिकायतों का...

फतेहाबाद 20जनवरी। शनिवार को तहसील मुख्यालय फतेहाबाद मे आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम प्रोटोकाल ने जनता की समस्याएं सुनी।जिसमें 35 शिकायतें प्राप्त हुई।जिनमें से मौके पर 2 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

संपूर्ण समाधान दिवस मे अंबेडकर चौक पर नगर पंचायत द्वारा बनाई गई पुलिया के मानक से अधिक ऊंचा होने पर स्थानीय व्यापारियों ने इसकी शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में की। एडीएम प्रोटोकॉल ने अधिशासी अधिकारी फतेहाबाद को तुरंत मौके पर जाकर समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए। इसके बाद अधिशासी अधिकारी ने पुलिया को हटाए जाने का आदेश दिया है। इस दौरान कुल 35 शिकायतें आई जिसमें से दो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।संपूर्ण समाधान दिवस मे एसडीएम विजयशर्मा, एसीपी गिरीश कुमार, तहसीलदार आशीष कुमार त्रिपाठी, वनक्षेत्राधिकारी विशाल राठौर, एसओ निबोहरा अमरदीप  शर्मा , थाना प्रभारी डोकी आरपी सिंह आदि मौजूद रहे।

पत्रकार अनीश खान एसटीवी न्यूज सुभाना टाइम्स हिंदी साप्ताहिक पेपर ग्रामीण रिपोर्टर आगरा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट