सांसद ने की समीक्षा बैठ के विद्युत विभाग सहित खंड विकास अधिकारियों को लगाई फटकार

सांसद ने की समीक्षा बैठ के विद्युत विभाग सहित खंड विकास अधिकारियों को लगाई फटकार        सभी विभागों को दिए निर्देश पीड़ित की हो हर संभव मदद नहीं तो होगी कार्रवाई       सांसद ने सुनी...

सांसद ने की समीक्षा बैठ के विद्युत विभाग सहित खंड विकास अधिकारियों को लगाई फटकार        सभी विभागों को दिए निर्देश पीड़ित की हो हर संभव मदद नहीं तो होगी कार्रवाई       सांसद ने सुनी जनता की समस्याएं सूचीबद्ध कर निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

फतेहाबाद शनिवार को तहसील सभागार बादशाही बाग फतेहाबाद में फतेहपुर सीकरी से लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर व क्षेत्रीय विधायक छोटेलाल वर्मा के द्वारा समीक्षा बैठक की गई जिसमें जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार,उपजिलाधिकारी अनिल कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे जहां सबसे पहले शुरुआत बिजली विभाग से की गई जिसमें सांसद और विधायक ने अधिशासी अभियंता तृतीय फतेहाबाद अनुभव कुमार से कहा कि गांव में तीन-तीन दिन तक ट्रांसफार्मर फुकने के बाद भी सुनवाई नहीं होती है पीड़ित किसान कार्यालय के चक्कर लगाते रहते हैं यह जवाबदेही तय की जाए कि किसके द्वारा यह ट्रांसफार्मर रखे जाएंगे और निश्चित समय में रखे जाय।वहीं उन्होंने कहा कि जेई व संविदा कर्मचारियों के द्वारा मनमाने तरीके से किसानों के खिलाफ मुकदमे कराए जा रहे है कुछ संविदा कर्मचारी अपराधिक किश्म के व्यक्ति भर्ती हो गए हैं उनके खिलाफ जांच कर कर हटाया जाए तथा संविदा कर्मचारियों के द्वारा पार्टी बनाकर दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई जाती हैं यह सब बंद होना चाहिए विद्युत चोरी करने को लेकर गांव में बैठक की जाए तथा संभ्रांत लोगों से कहा जाए कि विद्युत चोरी ना करें हम अंग्रेजों के जमाने में कार्यवाही होती थी

 वर्तमान समय में बातचीत कर समस्या का समाधान करे।हम कर्मचारी तथा राजनेता जनता के सेवा के लिए है ना कि अधिकारी इस मानसिकता से काम करें वही विधायक ने बताया कि बेहडी , मुरावल तथा भाटाकीपीपरी विधुत सब स्टेशनो को लाइट नहीं मिलती है इसलिए इन विधुत सब स्टेशनो के लिए 132 केवी के विद्युत सब स्टेशन का प्रपोजल बनाकर विद्युत विभाग शासन को भेजे । जिसको लेकर मंत्रियों से बात कर इसका प्रस्ताव पास कर जाएगा जिससे किसानों को असुविधा न हो वही उसके बाद जल निगम के द्वारा बताया के उसके द्वारा फतेहाबाद व शमशाबाद में 74 ओवरहेड टैंक बनाए जाएंगे तथा फतेहाबाद व शमशाबाद में एक-एक सी डब्लू आर  टैंक बनाए जा रहे है जिसके माध्यम से शमशाबाद व फतेहाबाद में जल आपूर्ति की जाएगी वहीं विधायक ने कहा कि गंगाजल परियोजना के तहत काम करने वाले ठेकेदारों के द्वारा जानबूझकर सड़क ,खडज्जो 

 को काटा जा रहा है उन्होंने कहा कि देखकर सड़क के किनारे से दूर खुदाई की जाए जिससे आगे दुर्घटना ना हो तथा लोगों को उससे  असुविधा ना हो।वही विधायक के द्वारा सीएनडीएस के द्वारा कस्बा फतेहाबाद में करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए नाले को लेकर भी शिकायत की कहा कि नाले में करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए हैं लेकिन पानी की निकासी नहीं हो पा रही है जिससे कस्बे में जल भराव की समस्या जो की त्यो हैं वही सीएनडीएस के द्वारा जो नाला निर्माण किया गया है उसकी गुणवत्ता तथा दबंग लोगों की पहुंच के कारण नाले को सर्पाकार बना दिया है जिसकी जांच में स्पष्ट पाया गया था कि यह गलत किया गया है लेकिन फिर भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है विधायक ने वहीं सिंचाई विभाग के द्वारा टोडरा में गलत पुलिया बनाए जाने को लेकर भी कड़ी आपत्ति जताई और मुख्यमंत्री से शिकायत करने की धमकी दी वही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी अपनी योजनाएं बताएं तो विधायक व सांसद ने कहा कि आपके कई पी एच सी तथा  उप स्वास्थ्य केंद्रों  पर कर्मचारी नहीं रहते हैं जिससे लोगों को कई किलोमीटर दूर तक दवा लेने जाना पड़ता है तथा कई गांव की स्वास्थ्य केंद्र की इमारतें जर्जर हो गई हैं जहां कर्मचारी ना होने की वजह से ऐसा हो रहा है वही सांसद राजकुमार चाहर ने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि प्रत्येक गांव में अंत्येष्टि स्थल बनाया जाए जिससे लोगों को शवदाह करने में परेशानी ना हो वही जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया के कुछ गांव ऐसे चिन्हित किए गए हैं जहां हम बारात घर बनवा रहे हैं वही उसके बाद कृषि विभाग के द्वारा बीज वितरण को कृषि विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और सांसद ने कहा कि हम फतेहाबाद व शमशाबाद क्षेत्र से सब्जी का कैसे एक्सपोर्ट करें इसको लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम तय किया जाए जिससे फतेहाबाद व शमशाबाद के किसानों को जागरुक कर प्रशिक्षित किया जाए कि वह अपनी सब्जी की फसलों को कैसे एक्सपोर्ट कर सकते हैं तथा बीज वितरण को लेकर भी प्रदर्शित वर्तन के लिए आदेश दिया ।वहीं क्षेत्रीय विधायक के द्वारा स्वारा सहित अन्य दो गौशालाओं के निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग करने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई और उप जिलाधिकारी फतेहाबाद के नेतृत्व में एक जांच कमेटी बनाकर एक सप्ताह के अंदर इसकी जांच रिपोर्ट शासन को भेजने के लिए कहा जिससे दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके वही  मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के बैठक में ना आने पर सांसद  ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें नोटिस भेजने के लिए कहा वही कस्बा वासियों ने बताया कि सरकारी बस स्टैंड पर पुलिस विभाग तथा आरटीओ के द्वारा वाहन खड़े करने से बसों के आने-जाने में काफी दिक्कतें होती है जिसको लेकर प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद को 7 दिन के अंदर यह वाहन हटाने के निर्देश दिए। वहीं कस्बा फतेहाबाद के ज्योति नगर में ठेकेदार के द्वाराबिना टेंडर हुए नाली खोदे जाने को लेकर जेई को नोटिस देने के लिए कहा गया है वही बी डी ओ फतेहाबाद व शमशाबाद को लेकर सांसद ने कड़े शब्दों में आदेश दिया कि क्षेत्रीय विधायक व सांसद के बिना केंद्रीय वित्त तथा राज्य वित्त सहित मनरेगा के कामों में बिना पूछे कोई काम नहीं होना चाहिए ब्लॉक प्रमुख घर बैठकर जो योजना बनाते हैं वह ठीक नहीं है  सांसद और विधायक की भी मंतव्य जाने बिना काम ना किया जाए। वही राशन को लेकर सांसद ने कहा कि कुछ राशन डीलरों के द्वारा सरकार के खिलाफ चुनाव के समय काम किया गया था जिसको लेकर एक लिस्ट जिला आपूर्ति अधिकारी को सौंपी है जिसमें खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है सांसद ने कहा कि राशन डीलर सरकार के अंग हैं यदि वह सरकार के खिलाफ काम करते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए अंत में सांसद राजकुमार चाहर ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि यदि कोई पीड़ित किसान आपके कार्यालय में आता है और उसका वेशभूषा ठीक नहीं है तो उसके साथ भेष-भूषा देखकर व्यवहार ना किया जाए वह हमारा उतना ही सम्मानित व्यक्ति है जितना अन्य हम सभी उनके लिए काम कर रहे हैं इस मानसिकता से काम करें नहीं तो जो भी अधिकारी इस मानसिकता से काम नहीं करेगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। सांसद राजकुमार चाहर उपजिलाधिकारी फ़तेहाबाद  कहा कि फतेहाबाद में मिनी स्टेडियम के लिए जगह चिन्हित करने के लिए कहा गया 

 इसके बाद सांसद राजकुमार कर के द्वारा तहसील में आए गांव के लोगों की समस्याएं सुनी और सभी अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए वहीं कार्यक्रम के बाद तहसील प्रांगण में सांसद व विधायक के द्वारा बृक्षा रोपड़ भी  किया गया।


बैठक में पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा सोनू शर्मा हाट वाले ,ऋषि उपाध्याय शेलू जादौन, नितिन गुप्ता, बबीता चौहान, राजू वर्मा ठेकेदार ,बीबी प्रधान, राज बहादुर सहित ,अनिल शर्मा वीरेंद्र सिसोदिया संतोष शर्मा वीरेंद्र शर्मा  सुभाष  समाधिया सहित बड़ी सँख्या में लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट