थाना निबोरा ब्रेकिंग दिनांक 18.01.2024 को समय करीब 18.00 बजे मैं थानाध्यक्ष अमरदीप शर्मा
दिनांक 18.01.2024 को समय करीब 18.00 बजे मैं थानाध्यक्ष अमरदीप शर्मा मय हमराह फोर्स के वास्ते शांति व्यवस्था ,रोकथाम जुर्म जरायम अन्दर इलाका मामूर था कि एक बेसहाय अबोध विक्षिप्त बालक उम्र करीब 12 वर्ष...
दिनांक 18.01.2024 को समय करीब 18.00 बजे मैं थानाध्यक्ष अमरदीप शर्मा मय हमराह फोर्स के वास्ते शांति व्यवस्था ,रोकथाम जुर्म जरायम अन्दर इलाका मामूर था कि एक बेसहाय अबोध विक्षिप्त बालक उम्र करीब 12 वर्ष धनौला माता मंदिर के पास संदिग्ध परिस्थियों में ठंड से ठिठुरते हुए घूमता पाया गया, उक्त बालक से की गई शुरूआती पूछताछ में वह स्वयं के बाबत तस्दीक कराने की स्थिति में नहीं था तथा परिवारीजन से बिछड़ने को लेकर काफी सहमा हुआ था, उक्त बालक के हितार्थ उसको बाद देने तसल्ली / दिलासा / सांत्वना साथ थाना निबोरा लाया गया जिसे भोजन ग्रहण करा रात्रि विश्राम का समुचित प्रबन्ध किया गया । थानाध्यक्ष अमरदीप द्वारा विभिन्न व्यक्तियों के माध्यम से उक्त बालक की तस्दीक करने हेतु कृत प्रयास के क्रम में अन्ततः उक्त बालक की तस्दीक गोविन्द पुत्र श्री बलवीर सिंह निवासी ग्राम नंगला मगोली, थाना फतेहपुर सीकरी, कमिश्नरेट आगरा के रूप में हुए जिसे तलविदा उपस्थित आए पिता श्री बलवीर सिंह उपरोक्त व ताऊ श्री मुरारीलाल को बाद देने हिदायत मुनासिब सुपुर्दगी में देकर सकुशल रूक्सत निबोरा पुलिस ने किया ।
रिपोर्टर