परासिया में रहा है कांग्रेस का दबदबा, बीजेपी को है जीत की तलाश
- by STV News
- Sep 09, 2018
- 2223 views
परासिया
विधानसभा सीट छिंदवाड़ा जिले में आती है. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
यहां पर कुल 2 लाख 12 हजार 64 मतदाता हैं. वर्तमान में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. कांग्रेस के सोहनलाल
वाल्मिक यहां के विधायक हैं. परासिया सीट पर कांग्रेस का ही दबदबा रहा है.
2013
के चुनाव
में सोहनलाल को 72235 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के ताराचंद बावरिया 65373
वोट के साथ
दूसरे स्थान पर थे. दोनों के बीच हार-जीत का अंतर 6 हजार से ज्यादा वोटों का था.
2008 के चुनाव की बात करें तो इस बार बीजेपी के ताराचंद बावारिया को जीत
मिली थी. उन्होंने महज 93 वोटों से
कांग्रेस के सोहनलाल वाल्मिक को हराया था. यहां पर कोयला खदानें हैं लेकिन फिर भी
यहां के लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं.
शिक्षा और
स्वास्थ्य सुविधाएं भी इस क्षेत्र में बदहाल हैं. यहां की खदानें धीरे-धीरे बंद
होने की कगार पर हैं, जिसके कारण
बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है.
रिपोर्टर